logo

सरकार ने बढ़ाई 6 फ़सलों की MSP, जानें नई दरें।

केंद्र सरकार ने ख़रीफ़ एवं रबी सीज़न की 23 फ़सलों में से फ़सल बर्ष 2021-22 के लिए गेहूं और सरसों सहित 6 रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इस नई MSP लागू होने के बाद अब गेहूं की एमएसपी कीमत में 40 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया है। यानि कि पिछली साल के मुक़ाबले सरकार की तरफ़ से 2,015 रुपए प्रति क्विंटल की न्यूनतम दर से गेहूं की ख़रीदी की जायेगी।

वहीँ सरसों की एमएसपी में 400 रुपए प्रति क्विंटल का इज़ाफा किया गया है इस तरह से सरसों की MSP 4650 से बढ़कर 5,050 रुपए हो गई है। कैबिनेट कमिटी ऑन इकॉनमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही अन्य 4 फ़सलों में जौ की एमएसपी 35 रुपए बढ़ाकर 1635 रुपए प्रति क्विंटल, चने की कीमत 130 रुपए बढ़ाकर 5,230 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर की एमएसपी 400 रुपए बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है और वहीँ कुसुम की एमएसपी 114 रुपए बढ़ाकर 5,441 रुपए प्रति क्विंटल करने का ऐलान कमेटी द्वारा है।

1
14711 views